तेरा घाटा Tera Ghata Lyrics in Hindi – Sung by Gajendra Verma
Tera Ghata | Gajendra Verma Ft. Karishma Sharma | Vikram Singh | Official Video
Song Title: Tera Ghata Lyrics
Album: From Lost To Found
Singer: Gajendra Verma
Label: Virtual Planet Production
कुछ सोच के बोला होगा तुमने
ये प्यार भी तौला होगा तुमने
अब ना है तो फिर ना सही दिलबर
इस दिल को ये समझा लिया हमने
(इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता) x 2
हम्म..
कुछ ख़ास था ये जान लेती जो
मेरी नज़र से देखा होता तुमने
इस बात का बस ग़म हुआ मुझको
थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुमने
‘
(इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता) x 2
हम्म..
सोचा नहीं था ज़िन्दगी में यूँ मिलोगी
मिलके भी तुम ना मेरी हो सकोगी
पर याद आएगी जब भी तुम्हारी
शिकायतें ना होंगी बस दुआ रहेगी..
अब और क्या कहना होगा हमने
करना था जो वो कर लिया तुमने
www.lyricstshirt.com
शायद रहूँ या ना रहूँ दिलबर
बदला कभी ये फैसला तुमने
(इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता) x 2
हम्म..
ओ.. हो.. ओ..
Comments
Post a Comment